महेंद्रगढ़, 2 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में सत्र 2025-26 से विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा रक्षा अध्ययन में दो नए 04 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू किए हैं। उपरोक्त पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 16 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। दोनों कार्यक्रमों के लिए कुल स्वीकृत प्रवेश 30-30 सीटें हैं और कुल शुल्क 20,000 रुपये प्रति वर्ष (विषम सेमेस्टर में 12,000 रुपये और सम सेमेस्टर में 8,000 रुपये) है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता कम से कम 50% अंकों (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए 47.5%) के साथ वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि इन दोनों कार्यक्रमों की इस क्षेत्र में मांग है और दोनों ही रोजगारोन्मुखी भी हैं। इसलिए छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए हमने इन कार्यक्रमों को शुरू करने का निर्णय लिया है।
पहली मेरिट सूची 18 अगस्त को जारी की जाएगी और पहली फिजिकल काउंसलिंग 18-19 अगस्त को होगी। दूसरी मेरिट सूची 20 अगस्त को जारी की जाएगी और दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 20-21 अगस्त को होगी। अन्य विवरण और पूरा प्रवेश कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है।
#newsharyana
