महेंद्रगढ़, 2 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
स्थानीय सब्जी मंडी के निकट स्थित कमला भवन धर्मशाला में आयोजित दिव्य गीता साधना सत्र का भव्य समापन आज गुरु पूजा एवं व्यास पूजा के साथ संपन्न हुआ। यह चार दिवसीय सत्संग 29 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक विश्व शांति स्थापना के उद्देश्य से संपन्न हुआ, जिसमें हरिद्वार, उत्तराखंड से पधारे परम दुर्लभ महायोगी, शतायु संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज की दिव्य उपस्थिति रही।
समापन अवसर पर सभी भक्तों ने व्यास पूजन करते हुए श्रद्धा भाव से गुरुदेव एवं उनके साथ पधारे ब्राह्मणों व शिष्यों का तिलक एवं पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।
गुरुदेव के अनन्य शिष्य प्रदीप मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिव्य आयोजन का संचालन नगर के सभी श्रद्धालु भक्तों के सामूहिक प्रयास से किया गया। प्रतिदिन प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक गीता पाठ तथा सायंकाल 7:15 से 9:00 बजे तक संतवाणी और प्रवचन का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी ने व्यास पीठ से भक्तों को गीता ज्ञान, भक्ति, योग और आचार जीवन के विषय में मार्मिक शिक्षाएं दीं, जो सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणास्रोत बनीं।
कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहने की कामना की तथा गुरु महाराज का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
#newsharyana