प्राचार्य प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा ने नव नियुक्त एसडीएम कनिका गोयल, आईएएस से की शिष्टाचार भेंट

महेंद्रगढ़,2 अगस्त (शैलेन्द्र सिंह)।

राजकीय महाविद्यालय, महेन्द्रगढ़ की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पूर्ण प्रभा ने नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी कनिका गोयल, आईएएस से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पूर्ण प्रभा ने उन्हें पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया।

भेंट वार्ता के दौरान महाविद्यालय की पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत एवं मरम्मत कार्य की शीघ्रता से आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूर्ण प्रभा ने अवगत करवाया कि वर्तमान में चल रही बारिश के मौसम में भवन की जर्जर स्थिति विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न कर रही है। इस संदर्भ में उन्होंने एसडीएम कनिका गोयल, आईएएस से अनुरोध किया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा सके।

एसडीएम कनिका गोयल, आईएएस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आश्वासन दिया कि वे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का उचित निर्देश जारी कर इस कार्य का यथाशीघ्र पूर्ण करवाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की सुविधाएं प्राथमिकता में हैं और इस दिशा में वे पूर्ण संकल्प के साथ कार्य करेंगी।
बैठक के समापन पर प्राचार्य प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा ने एसडीएम कनिका गोयल, आईएएस की प्रशासनिक दक्षता की सराहना करते हुए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा के सफल आयोजन में उनके योगदान के लिए विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में महाविद्यालय स्तर पर प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ व शंकर लाल भी उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top