मित्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
महेंद्रगढ़, 2 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि “सच्चा मित्र जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होता है। मित्रता न केवल हमारी खुशियों को बढ़ाती है, बल्कि दुखों में सहारा भी बनती है।” वे आज जीआर इंस्टीट्यूट, हार्टरोन कैंपस (महाराणा प्रताप चौक, सतनाली मोड़) में मित्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मित्रता का स्थान सर्वोपरि है, जहाँ मित्र के लिए बड़ा से बड़ा त्याग भी स्वीकार्य होता है। वर्तमान समय में जब सामाजिक ढांचे बदल रहे हैं और लोग अपने मूल स्थानों से दूर रह रहे हैं, ऐसे में मित्रता ही वह कड़ी है जो समाज को जोड़े रखती है।
इस अवसर पर “मित्रता: एक पूंजी” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रिया ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय, नेहा ने तृतीय और साक्षी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि मनोज गौतम ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
#newsharyana
