सर्व अजा संघर्ष समिति व शिक्षा विभाग के स्टाफ ने किया सम्मानित
नारनौल,2 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में परिवर्तनकारी साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ शिवताज सिंह, हरियाणा प्रदेश चमार महासभा के वित्त सचिव रामकुमार ढ़ैणवाल व समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था, दिल्ली के वाइस चेयरमैन बिरदी चंद गोठवाल द्वारा उत्सव गार्डन में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया व उनकी अर्धांगिनी सरिता देवी को 32 वर्ष की शिक्षा विभाग, हरियाणा से बेदाग सर्विस पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें पगड़ी पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, फूलमाला पहनाकर व भारतीय संविधान की किताब भेंट कर सम्मानित किया गया व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए संघर्ष समिति की ओर से उनके उज्जवल भविष्य, लम्बी उम्र, स्वस्थ व सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभ कामना की गई । पूर्व सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव ने सुभाष सामरिया को सहज, सरल और मिलनसार इंसान बताया । वहीं शिक्षा विभाग, रेवाड़ी के स्टाफ ने रंगारंग कार्यक्रम और जलपान की व्यवस्था कर सुभाष सामरिया को सम्मानपूर्वक विदा किया । शिक्षा विभाग के प्राचार्य सुभाष चन्द्र , डीपीसी राजेंद्र शर्मा , दुष्यंत कुमार, सत्यवीर नाहड़िया, मनीष कुमार, कर्ण सिंह, जोगेंद्र कुमार व अन्य स्टाफ द्वारा इनके मधुर संबंधों तथा सफलतापूर्वक की गई बेदाग सर्विस की कार्यशैली की पूरजोर प्रशंसा करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।
सेवानिवृत्ति समारोह में साहित्यकार भूप सिंह भारती, संघर्ष समिति के सह सचिव सुमेर सिंह गोठवाल, हजारीलाल खटावला, राजकुमार , भारतीय बौद्ध महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा पूनिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार व डॉ संजीव कुमार, मेहर चंद , मलकीत, सज्जन बागड़ी, डॉ बलवान, रिंकू बोस, महेंद्रपाल, डिप्टी कमांडेंट प्रदीप, संदीप, सतीश तंवर, राहूल, सौरव आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
#newsharyana