Wednesday, August 6, 2025
Homeहरियाणा32 वर्ष की सेवा पूर्ण कर शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी...

32 वर्ष की सेवा पूर्ण कर शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया हुए सेवानिवृत्त

सर्व अजा संघर्ष समिति व शिक्षा विभाग के स्टाफ ने किया सम्मानित

नारनौल,2 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में परिवर्तनकारी साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ शिवताज सिंह, हरियाणा प्रदेश चमार महासभा के वित्त सचिव रामकुमार ढ़ैणवाल व समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था, दिल्ली के वाइस चेयरमैन बिरदी चंद गोठवाल द्वारा उत्सव गार्डन में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया व उनकी अर्धांगिनी सरिता देवी को 32 वर्ष की शिक्षा विभाग, हरियाणा से बेदाग सर्विस पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें पगड़ी पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, फूलमाला पहनाकर व भारतीय संविधान की किताब भेंट कर सम्मानित किया गया व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए संघर्ष समिति की ओर से उनके उज्जवल भविष्य, लम्बी उम्र, स्वस्थ व सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभ कामना की गई । पूर्व सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव ने सुभाष सामरिया को सहज, सरल और मिलनसार इंसान बताया । वहीं शिक्षा विभाग, रेवाड़ी के स्टाफ ने रंगारंग कार्यक्रम और जलपान की व्यवस्था कर सुभाष सामरिया को सम्मानपूर्वक विदा किया । शिक्षा विभाग के प्राचार्य सुभाष चन्द्र , डीपीसी राजेंद्र शर्मा , दुष्यंत कुमार, सत्यवीर नाहड़िया, मनीष कुमार, कर्ण सिंह, जोगेंद्र कुमार व अन्य स्टाफ द्वारा इनके मधुर संबंधों तथा सफलतापूर्वक की गई बेदाग सर्विस की कार्यशैली की पूरजोर प्रशंसा करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।
सेवानिवृत्ति समारोह में साहित्यकार भूप सिंह भारती, संघर्ष समिति के सह सचिव सुमेर सिंह गोठवाल, हजारीलाल खटावला, राजकुमार , भारतीय बौद्ध महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा पूनिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार व डॉ संजीव कुमार, मेहर चंद , मलकीत, सज्जन बागड़ी, डॉ बलवान, रिंकू बोस, महेंद्रपाल, डिप्टी कमांडेंट प्रदीप, संदीप, सतीश तंवर, राहूल, सौरव आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments