महेंद्रगढ़ 3 अगस्त (अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल /ओम साईंराम एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन निशा सैनी के नेतृत्व में विद्यालय के नन्हे मुन्ने 80 बच्चे रिलायंस मॉल में भ्रमण करने के लिए गए।

उपरोक्त जानकारी देते हुए बचपन प्ले स्कूल की हेड रूपाली अरोड़ा एवं ओम साईंराम स्कूल की प्राचार्या ज्योति शर्मा ने बताया कि वहां पहुंचकर विद्यालय की अध्यापिकाओं ने बच्चों को मूल्यांकन करना सिखाया व प्रैक्टिकल नॉलेज द प्रोडक्ट पर एक्सपायरी डेट की जानकारी दी तथा इसके अतिरिक्त प्रिंट रीड आउट करना, वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन रीड करना आदि के बारे में बताया।
इस अवसर पर विद्यालय उप प्राचार्या मोनिका दीवान,पूनम गोस्वामी, रेनू ,महिमा, महक, प्रियंका आदि विशेष तौर पर बच्चों के साथ मौजूद रहीं।
#newsharyana