Tuesday, August 5, 2025
Homeहरियाणासर्व अजा संघर्ष समिति खण्ड निजामपुर के प्रधान बने महाबीर प्रसाद

सर्व अजा संघर्ष समिति खण्ड निजामपुर के प्रधान बने महाबीर प्रसाद

नारनौल,3 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में खण्ड कार्यालय के प्रांगण में निजामपुर समिति के त्रिवार्षिक खंड स्तरीय चुनाव करवाने के संबंध में समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का संचालन करते हुए समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था, दिल्ली के वाईस चेयरमैन बिरदी चंद गोठवाल ने सभा में गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसका सर्व सहमति से अनुमोदन कर दिया गया । इसके बाद गोठवाल ने सभा को सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी एडवोकेट भीम सिंह दहिया और सहायक चुनाव अधिकारी पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक जयपाल सिंह व हरिराम सिरोहा की अगुवाई में खण्ड निजामपुर के विभिन्न पदों का आम सहमति से निर्विरोध चयन कर दिया गया जिसमें प्रमुख सलाहकार तारा चंद व जगदीश टकनेट, प्रधान महाबीर प्रसाद, वरिष्ठ उप प्रधान भूप सिंह, उप प्रधान धर्मपाल, सचिव हवा सिंह और कोषाध्यक्ष ज्ञानी राम को आम सहमति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। समिति द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की फोटो भेंटकर सम्मानित किया गया और समिति के प्रमुख सलाहकार लाला राम नाहर द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । खण्ड निजामपुर के प्रधान महाबीर प्रसाद ने आश्वासन दिया कि दलितों के हक, अधिकार और सामाजिक न्याय की लड़ाई में निजामपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी हमेशा अहम भूमिका निभाएगी । समिति प्रधान चन्दन सिंह जालवान ने सफल व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया और खण्ड महेंद्रगढ़ के आगामी चुनाव रविदास धर्मशाला में 10 अगस्त को करवाने की पुष्टि की।
इस अवसर पर समिति के रामकुमार ढ़ैणवाल, सुमेर सिंह गोठवाल, खण्ड प्रधान सुरेश नारनोलिया, राजेश कुमार, एडवोकेट अमित चौधरी, जसवंत भाटी, कृष्ण कुमार, सरजीत डेबानिया आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments