डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन कराएगा पांचवी जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन

10 अगस्त को महेंद्रगढ़ में होगी 5वीं जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप – डॉ निलेश मुदगल

महेंद्रगढ़, 4 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

आज डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन महेंद्रगढ़ द्वारा ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का मुख्य विषय प्रत्येक वर्ष की भांति जन-जन तक योग को पहुंचाना तथा
बच्चों-युवाओं में योगासन को एक खेल के रूप में प्रसार करने हेतु पांचवी जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन रहा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ निलेश मुदगल जी द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि योगासन खेल बहुत पुराना है। भारत सरकार ने योगासन खेल को 2036 ओलंपिक के लिए आशावादी और महत्वाकांक्षी खेलों की सूची में रखा है। इसीलिए भारत सरकार सभी राज्य सरकारों के सहयोग से योगासन खेल को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसका सीधा लाभ खिलाड़ियों को भी मिल रहा है। आदरणीय चेयरमैन हरियाणा योग आयोग डॉक्टर जयदीप आर्य जी के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा राज्य में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन होता है । इसी कड़ी में जिला महेंद्रगढ़ में भी प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु हमने आज मीटिंग का आयोजन किया है।

तत्पश्चात जिला सचिव रीना देवी जी द्वारा बैठक को आगे बढ़ाते हुए सभी सदस्यों को उनके दायित्व से अवगत कराया गया। उपाध्यक्ष डॉ भंवर सिंह जी द्वारा बताया गया कि इस बार हमारी योगासन चैंपियनशिप इस बार हैप्पी एवरग्रीन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डुलाना रोड महेंद्रगढ़ में आयोजित होगी। प्रतियोगिता की तिथि रविवार 10 अगस्त निर्धारित की गई।
इसके बाद स्पोर्ट्स चैंपियनशिप को और अच्छे व सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु सभी सदस्यों ने अपने-अपने मत रखें ।
तकनीकी सचिव अरुण कुमार ढिल्लों द्वारा बताया गया कि इस बार प्रतियोगिता में कुछ नियम बदले गए हैं जो कि इस प्रकार है :
प्रत्येक वर्ष की भान्ति इस बार भी ओपन चैंपियनशिप होगी ताकि कोई भी खिलाड़ी प्रतियोगिता से वंचित ना रहे ।
प्रतियोगिता 10 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के कुल 6 आयुवर्गों के लिए होंगी जिसमें लड़के व लड़कियां अलग-अलग भाग लेंगे।
आयुवर्ग इस प्रकार रहेंगे :
सब जूनियर 10 से 14 वर्ष
जूनियर 14 से 18 वर्ष
सीनियर 18 से 28 वर्ष
सीनियर ए 28 से 35 वर्ष
सीनियर बी 35 से 45 वर्ष
सीनियर सी 45 से 55 वर्ष

अबकी बार प्रतियोगिता में चार इवेंट न होकर 10 इवेंट होंगे, जिसमें
ट्रेडिशनल,
फॉरवर्ड बेंडिंग,
बैक बेंडिंग,
ट्विस्टिंग बॉडी,
हेंडस्टैंड,
लेग बैलेंस,
सुपाइन इंडिविजुअल,
आर्टिस्टिक सिंगल,
आर्टिस्टिक पेयर व
रिदमिक पेयर
जैसे इवेंट को शामिल किया गया हैं ।
प्रतियोगिता में एक प्रतिभागी अधिकतम दो इवेंट में भाग ले सकते हैं।
हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दिशा निर्देश अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र ₹200 रखा गया है व जो प्रतिभागी एक से अधिक इवेंट में प्रतिभागिता करते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹300 रहेगा।
वर्ल्ड योगासन और योगासन भारत के नियमों के अनुसार गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
अतः उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की ।
अंत में डॉ निलेश मुदगल जी द्वारा प्रतिभाशाली और इच्छुक योगासन खिलाड़ियों तक सूचना पहुंचाने तथा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करने की नीति एवं योजना बताई गई। जिन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में योगासन खेल का अभ्यास करवाया जाता है, वहां संपर्क किया जाएगा। व्यक्तिगत रूप से जहां-जहां योगासन कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है, वहां भी संपर्क किया जाएगा। सभी योग सहायकों को अपनी अपनी व्यायामशालाओं से बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया जाएगा। अध्यक्ष द्वारा बैठक में शामिल होने पर सभी का धन्यवाद किया गया व शांति पाठ के साथ बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर वेदप्रकाश आर्य, सुनील देवी, पवन कुमार, डॉ रोहताश आर्य, मनोज कौशिक, श्याम योगाचार्य, रिशाल शर्मा, सोमदत्त, सुनीता देवी, सन्नी शर्मा, मनीष कुमार, सुरेंद्र कुमार, संदीप योगी, जुगबीर सिंह, सुनील कुमार, कविता देवी, करण सिंह, अमित कुमार, राहुल कुमार, तेजपाल सिंह , सुरेंद्र कुमार एनआईएस कोच , डॉ राजेंद्र अटेली, अनिल कुमार अटेली, विजयपाल उनींदा, नरेंद्र सिंह, डॉ कुमार गौरव, कुमारी आरती, स्वाति शर्मा आदि सदस्यगण भी शामिल हुए।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top