गांव को बनाया स्वच्छता और खेल का मॉडल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही कर चुके हैं सम्मानित
गांव में स्टेडियम और जल संरक्षण के लिए किए गए खास प्रयास
अटेली, 3 अगस्त (परमजीत सिंह/सीएस वर्मा)।
स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अटेली ब्लॉक के गांव नीरपुर राजपूत के सरपंच रतनपाल चौहान को नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 देखने के लिए “भारत सरकार के विशेष अतिथि” के रूप में आमंत्रित किया।
ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा द्वारा 2025 में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए हरियाणा से चार सरपंचों और उनके जीवनसाथी को नामित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया जा रहा है। सरकार की ओर से उन्हें नियुक्ति पत्र मिल चुका है। सरपंच रतनपाल चौहान को इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी सम्मानित कर चुके हैं।
सरपंच रतनपाल चौहान ने बताया कि गांव में स्वच्छता और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। गांव की पुरानी और कच्ची जोहड़ को पक्का करवाकर उसका जीर्णोद्धार किया गया है। गांव के हर घर से कूड़ा-कचरा उठाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा, गांव में हर जगह कूड़ेदान लगाए गए हैं, जिससे ग्रामीण खुले में कचरा न डालें।
गांव में जल संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। नालियों के पानी को एक जगह एकत्रित करके बागवानी और पौधों की सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। गांव में एक आधुनिक स्टेडियम का निर्माण भी करवाया गया है, जिसमें सिंथेटिक ट्रैक और अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह स्टेडियम गांव के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रहा है। सरपंच रतनपाल चौहान ने कहा कि उनका सपना नीरपुर राजपूत को एक आदर्श गांव बनाना है, ताकि अन्य गांवों के लोग भी यहां से प्रेरणा ले सकें।
#newsharyana
