महेंद्रगढ़, 4 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
जिले के सिविल अस्पताल परिसर में आज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने जियो फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्वास्थ्य विभाग अधिकारी-कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें विभाग के सभी वर्गों से लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लेकर इसे आक्रोश प्रदर्शन का रूप दे दिया।
प्रदर्शन के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए नर्सिंग ऑफिसर वेल्फेयर एसोसिएशन की जिला प्रधान सुशीला ने कहा कि, “लोकेशन आधारित हाजिरी प्रणाली हमारे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। सरकार हमें ‘डिजिटल अरेस्ट’ करना चाहती है, जो न केवल निंदनीय है बल्कि हमारे परिवारों की निजता पर सीधा हमला है। जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।”

ब्लॉक महेंद्रगढ़ सर्च कर्मचारी संघ के प्रधान रणसिंह मालडा, पूर्व राज्य उपाध्यक्ष एमपीएचईएस मुकेश चौहान, वरिष्ठ लैब तकनीशियन संजय सैनी, एसटीएस सुरजीत चौधरी, एचकेआरएन एसोसिएशन प्रधान अशोक लोहमरोड सहित अन्य वक्ताओं ने भी इस प्रणाली की कड़ी आलोचना की।
वक्ताओं ने बताया कि यह तकनीक न केवल कर्मचारियों की निजता भंग करती है बल्कि महिला स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। यह एक निजी कंपनी की एप्लिकेशन है जिसे कर्मचारियों के निजी मोबाइल में इंस्टॉल करने का दबाव बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह अवैध और अस्वीकार्य है।
तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि 8 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री, महानिदेशक और मिशन निदेशक को ज्ञापन सौंप कर इस प्रणाली को बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। 28 जुलाई को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया गया था, लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार अब भी नहीं चेती, तो राज्य स्तरीय तालमेल कमेटी की बैठक बुलाकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं में यदि कोई दिक्कत आती है, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
आज के प्रदर्शन में HCMS एसोसिएशन, दंतक सर्जन एसोसिएशन, फार्मासिस्ट अधिकारी संगठन, नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, मिनिस्ट्रियल स्टाफ, बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं एचकेआरएन संगठन समेत सभी कर्मचारी संगठनों ने शत-प्रतिशत भागीदारी निभाई।
#newsharyana
