जींद,4 अगस्त (परमजीत सिंह /ब्यूरो)।
हरियाणा के जींद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मात्र 14 वर्ष की एक किशोरी के गर्भवती होने के बाद उसके साथ हुए बाल विवाह का खुलासा हुआ है। इस मामले में लड़की के माता-पिता, पति व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट, भारतीय दंड संहिता एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की की गर्भावस्था की जांच के लिए उसे नागरिक अस्पताल, उचाना लाया गया था। जांच के दौरान आधार कार्ड में उसकी उम्र केवल साढ़े 14 वर्ष पाई गई। डॉक्टरों ने तुरंत इस विषय में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद सीएचसी उचाना प्रभारी डॉ. सुशील कुमार ने थाना उचाना में मामला दर्ज कर एफआईआर को बिहार स्थानांतरित कर दिया।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और उसके माता-पिता वर्तमान में हरियाणा में रहते हैं। 25 अप्रैल को उसकी शादी बिहार में एक युवक से कर दी गई थी। विवाह के बाद वह अपने ससुराल चली गई, जहां वह करीब आठ महीने तक रही और इस दौरान गर्भवती हो गई।
लगभग 10-15 दिन पूर्व वह गर्भवती अवस्था में अपने माता-पिता के पास हरियाणा आई थी। यहां जांच के दौरान उसकी वास्तविक उम्र सामने आने पर पूरा मामला उजागर हुआ। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसने यह विवाह अपनी इच्छा से किया था और उस पर किसी प्रकार का दबाव नहीं था।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
#newsharyana
