महेंद्रगढ़, 4 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला महेंद्रगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने नशीले पदार्थ सहित दो युवकों को काबू किया है। जिनकी पहचान अंकित वासी पाडला थाना खोल, सोनु वासी पाडला थाना खोल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से करीब 10 ग्राम 900 मिली ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया।
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गस्त के दौरान पाली बस स्टैण्ड पर मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंकित वासी पाडला थाना खोल, सोनु वासी पाडला थाना खोल अवैध मादक पदार्थ बेचने का काम करते हैं और आज मोटरसाईकिल पर सवार होकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर दादरी से आकोदा होते हुए महेन्द्रगढ आएंगे। टीम ने सूचना के आधार पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा के सामने पहुँचकर नाकाबन्दी कर चेकिंग शुरू की गई। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिस पर सवार दो लङके पुलिस की गाडी देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिनको काबू करके नाम पता पूछा तो मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम अंकित व पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम सोनू बतलाया। जिनके पास से पोलीथीन में नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ, जिसका पॉलीथीन सहित कुल वजन 10 ग्राम 900 मिलीग्राम पाया गया। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपितों के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
#newsharyana
