महेंद्रगढ़, 5 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से एसडीएम कनिका गोयल (आईएएस) ने आज नगर पालिका टीम के साथ महेंद्रगढ़ शहर के विभिन्न स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने बस स्टैंड रोड सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्वयं हाथ में औजार लेकर घास भी काटी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर एसडीएम ने नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छता अभियान से जुड़े और शहर व गांव को साफ-सुथरा एवं हराभरा बनाए रखने में मिलकर सहयोग करे।
एसडीएम ने दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों से अपील की कि वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें और अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि कचरा अधिकृत स्थान पर ही डाला जाए, क्योंकि इधर-उधर फेंके गए कचरे से गंदगी फैलती है, जिससे नागरिकों को ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमें सबको मिलकर अपने क्षेत्र को साफ सुथरा बनाना है।
इस स्वच्छता अभियान में नगर पालिका के पार्षद, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और कई गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की। अभियान के दौरान स्वच्छता को लेकर जनसहयोग की भावना देखने को मिली।
#newsharyana
