महेंद्रगढ़, 5 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
स्थानीय श्री गौशाला धोलपोश आश्रम के प्रांगण में मंगलवार को एकादशी अवसर पर दो सवामणी आयोजित की गई। पहली सवामणी होशियार सिंह कोजिन्दा निवासी व दुसरी सवामणी नवीन कुमार पुत्र मास्टर महावीर प्रसाद जोशी जाटवास अपने जन्मदिन अपने परिवार जनों के साथ परिवार की सुख शांति समृद्धि के लिए सवामणी का आयोजन कर गायों को चाट खिलाई। गौशाला धोलपोश के प्रधान रविन्द्र तिवाड़ी ने कहा की गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।कहा कि हमारे हिंदू शास्त्रों के अनुसार गो-सेवा सबसे बड़ा धर्म है, जो व्यक्ति सच्चे मन से गो-सेवा करता है। वह अपने जीवन में कभी संकटों का सामना नहीं करता है। सच्चे मन से की गई गो-सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती, जहां गोमाता सुख चैन की सांस लेती है। वहां साक्षात रूप में देवता वास करते है। तिवाड़ी ने कहा कि गायों के मल मूत्र व गोबर से अनेक प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां बनाई जाती है, जो मनुष्य की बीमारी के दौरान उसकी रक्षा करती आनन्द स्वरूप,स राजकुमार, राधेश्याम शर्मा, ओमप्रकाश सैनी,हित बसन्ती आदि उपस्थित थे।
#newsharyana
