नई दिल्ली, 5 अगस्त (शैलेन्द्र सिंह)।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और अनुभवी राजनेता सत्यपाल मलिक का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। उन्होंने दोपहर 1:12 बजे दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली।

सत्यपाल मलिक ने अपने राजनीतिक जीवन में कई अहम पदों पर सेवाएं दीं। वे बिहार, गोवा, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके थे। उनके कार्यकाल के दौरान ही 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया, जो भारतीय राजनीति का एक ऐतिहासिक क्षण रहा।
उनका जन्म 24 जुलाई 1946 को हुआ था। राजनीति में उनका लंबा और सक्रिय योगदान रहा है। वे अपने स्पष्ट विचारों और सादगी भरे जीवन के लिए जाने जाते थे।
उनके निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया है।
#newsharyana