Wednesday, August 6, 2025
Homeहरियाणारक्तदान एक अनमोल समाज सेवा है: महेश जोशी

रक्तदान एक अनमोल समाज सेवा है: महेश जोशी

जीवन में हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए

नारनौल ,5 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
रक्तदान एक अनमोल समाज सेवा है। जीवन में हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। यह बात हरियाणा रेडक्रॉस समिति के महासचिव महेश जोशी ने चौधरी बैजनाथ की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल चौधरी में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए कही। यह कार्यक्रम एसडीएम उदय सिंह की अध्यक्षता में जिला रेड क्रॉस समिति व भारत विकास परिषद के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डॉ एसपी सिंह व अन्य गणमान्य लोगों ने रेड क्रॉस महासचिव महेश जोशी को सम्मान स्वरूप बैज लगाया ।
हरियाणा रेडक्रॉस समिति के महासचिव महेश जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारा दिया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के काम आता है।
इस अवसर पर नगर पालिका की अध्यक्ष प्रिया सैनी, डीएसपी भारत भूषण, खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव, अनमोल, गोविंद चौधरी, लखीराम, प्रमोद वत्स, कुलबीर, अग्रवाल सभा के प्रधान पवन बंसल, मेजर सतीश दहिया कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल यादव, डॉ पंकज गौड, संजय शर्मा, बृजभूषण, रामानंद अग्रवाल रेडक्रॉस से डॉ एसपी सिंह, राजकुमार व्यास, सुनील कुमार, टेकचंद यादव मौजूद थे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments