Wednesday, August 6, 2025
Homeदेश20 वर्षीय युवक के खाते में अचानक आए 37 अंकों की रकम,...

20 वर्षीय युवक के खाते में अचानक आए 37 अंकों की रकम, बैंक ने किया खाता फ्रीज, आयकर विभाग को दी सूचना

ग्रेटर नोएडा से चौंकाने वाला मामला

ग्रेटर नोएडा,5अगस्त (ब्यूरो)।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहा एक 20 वर्षीय युवक दीपक सिंह उर्फ दीपू के बैंक खाते में अचानक इतनी भारी-भरकम रकम आ गई कि उसे पढ़ना और गिनना तक मुश्किल हो गया। युवक के कोटेक महिंद्रा बैंक खाते में 37 अंकों की राशि (10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये) दिखी, जिसे देखकर वह सन्न रह गया।

अचानक बना ‘दुनिया का सबसे अमीर आदमी’!

यह मामला ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर क्षेत्र का है, जहाँ रहने वाला दीपू फिलहाल बेरोजगार है। हाल ही में उसने कोटेक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था, जिसमें वह यूपीआई से लेनदेन करता था। शनिवार को उसके मोबाइल पर एक बैंक अलर्ट आया, जिसमें उसके खाते में अरबों नहीं, बल्कि 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये से भी कहीं अधिक की राशि दर्ज थी।

दीपू के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, और वह आर्थिक रूप से भी सामान्य स्थिति में है। लेकिन अचानक इतनी रकम देख वह हैरान रह गया। जब उसने बैंक ब्रांच जाकर इस रकम के बारे में जानकारी ली, तो बैंक अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका खाता फ्रीज कर दिया और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी।

तकनीकी खामी की आशंका

इस पूरे मामले में कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि यह संभवतः किसी तकनीकी त्रुटि का मामला हो सकता है, क्योंकि किसी भी आम नागरिक के खाते में इतनी बड़ी रकम आना संभव नहीं है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और बैंक अधिकारियों से भी इस बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

फिलहाल स्थिति क्या है

बैंक ने युवक के खाते को ब्लॉक कर दिया है और पूरी घटना की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है। दीपू का कहना है कि उसे इस रकम के स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और बैंक भी उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है।

बड़ी तेजी से हो रहा है वायरस
यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि, जब तक आधिकारिक जांच पूरी नहीं होती, तब तक यह साफ नहीं हो पाएगा कि इतनी बड़ी राशि आखिर दीपू के खाते में आई कैसे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments