नई दिल्ली,6 अगस्त (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।
हरियाणा के सिरसा में कुत्ते के काटने से आढ़ती की पत्नी की मौत हो गई। महिला को कुत्ते के काटने के बाद रैबीज के टीके भी लगाए गए थे।
इसके बावजूद उसकी हालत बिगड़ती चली गई।
यहां तक कि महिला ने खाना-पीना तक छोड़ दिया था।उसकी हालत और बिगड़ती चली गई। जिसके बाद उसे बठिंडा AIIMS में भर्ती करवाया गया, लेकिन वह ठीक नहीं हुई। इसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के एक वैद्य के पास भी ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उसकी मौत हो गई।
महिला की पहचान वर्षा रानी (40 वर्ष) निवासी गांव बिज्जूवाली,जिला सिरसा के रूप में हुई है। उसकी 20 साल पहले शादी हुई थी। परिवार में पति जितेंद्र उर्फ विजय मेहता और 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा 18 साल का तो छोटा बेटा 16 साल का है।

केरल में पिछले पांच महीना में 1लाख 65 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा
सरकारी आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 5 महीने में करीब 1लाख 65 हजार लोगों को कुत्तों द्वारा काट लिया गया।इनमें से समय पर रेबीज के टीके लगवाने के बावजूद 17 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कई बच्चे भी शामिल है।
अब आप स्वयं अंदाजा लगाइए कि हमारे देश में प्रतिवर्ष कितने लोगों को कुत्तों द्वारा काटा जाता होगा और उनमें से समय पर रेबीज के टीके लगवाने के बावजूद कितने लोगों की मौत होती होगी।
न्यूज हरियाणा नागरिकों से निवेदन करता है कि कुत्तों से बचकर रहें। और किसी को कुत्ता काट ले तो स्वयं इलाज न करें। तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे।
#newsharyana
