13 को एनएमबीए की पांचवी वर्षगांठ पर मनाया जाएगा विशेष उत्सव
रैलियां, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार और कार्यशालाएं होंगी आयोजित
नारनौल, 6 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
भारत सरकार के ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ (एनएमबीए) के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले में 30 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस अभियान में शामिल करना है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि अभियान के तहत रैलियां, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार और कार्यशालाएं जैसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह कार्यक्रम सेवा विभाग की ओर से सभी विभागों सामाजिक संगठन को साथ लेकर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 13 को एनएमबीए की पांचवी वर्षगांठ का विशेष उत्सव मनाया जाएगा।
अभियान के दौरान, नागरिकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शपथ दिलाई जाएगी। ऑनलाइन शपथ लेने के लिए, नागरिक https://nmba.dosje.gov.in/content/take-a-pledge?type=e-pledge पर जा सकते हैं। इसके अलावा पंचायत कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, शिक्षण संस्थानों, बाज़ारों, टोल प्लाज़ा और बस स्टैंड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर क्यूआर कोड प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस अभियान में निबंध, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।
डीसी ने बताया कि सरकार ने इस अभियान के लिए सरकारी कार्यालयों, छात्रों, युवाओं, धार्मिक और आस्था-आधारित संगठनों, और आम जनता सहित विभिन्न लक्षित समूहों को शामिल किया है। अभियान का लक्ष्य जनभागीदारी के साथ मादक द्रव्यों के सेवन से युवाओं को दूर रखना है।
#newsharyana
