विदेशी महिला पर्यटक से बलात्कार, भाजपा प्रवक्ता मुंबई हाई कोर्ट में जज नियुक्त, आज के ताजा समाचार फटाफट

नई दिल्ली, 6अगस्त (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।

राज्य सतर्कता एंव भ्रश्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम ने आरोपी शमशेर, हल्का पटवारी, बालावास जाट तहसील बावल, जिला रेवाड़ी को शिकायतकर्ता से 11,000/-रुपये (ग्यारह हजार रूप्ये) नकद बतौर रिश्वत लेते हुये बावल तहसील से रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

खाने पीने के सामान में मिलावट करने वाले और नक़ली पनीर, नक़ली दूध आदि बनाने बेचने वालों के लिए सरकार बड़ी सहूलियत लेकर आई है । अब उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा । उन पर ढीला ढाला केस चलाया जाएगा, जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा यह होगा कि जुर्माना लगाया जाए और मामला ख़त्म ।

दिल्ली सरकार ने 70 विधायकों को दिए iPhone 16 Pro.
जनता पूछे – टैक्स का ऐसा इस्तेमाल क्यों?

मोदी-पुतिन दोस्ती पर फिर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कहा-अगले 24 घंटे में भारत पर लगा दूंगा भारी टैरिफ।

अमेरिका की पनडुब्बी तैनाती के बाद रूस ने तोडा 38 साल पुराना परमाणु समझौता, दोनो देशों में फिर बढ़ा तनाव।

ट्रंप ने विदेशी पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ाई: अमेरिका में एंट्री कर दी और महंगी, भरना पड़ेगा एक साल का बांड !

टैर‍िफ वार पर घर में ही घिरे ट्रंप, निक्की हेली की चेतावनी, बोलीं- रिश्ते मत बिगाड़िए।

ट्रंप ने की चीन की जमकर तारीफ, शी जिनपिंग को बताया करीबी दोस्त,भारत को दी धमकी।

पाकिस्तान ने पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब।

ब्राजील की राजनीति में बड़ा धमाका।
तख्तापलट की चाल में फंसे पूर्व राष्ट्रपति, किया गया अरेस्ट।

यूपी पुलिस को मिला नया नियम: अब बिना गवाह नहीं होगी तलाशी, CBI-ED की तरह काम करेगी पुलिस।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।

रमजान से पहले होंगे बांग्लादेश के आम चुनाव, मोहम्मद यूनुस ने कर दिया ऐलान

ट्रंप की धमकी का जवाब: रूस की ओर बढ़े भारत के कदम, अजित डोभाल पहुंचे मॉस्‍को

झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का हुआ अंतिम संस्कार।
हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि, राहुल गांधी और खड़गे भी शामिल हुए।

बीकानेर में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप।
किराए के अपार्टमेंट में रहती है, डिनर के बहाने होटल लेकर गया था इवेंट मैनेजर।वहां किया बलात्कार।

उत्तरकाशी: 3 जगह फटे बादल; सेना कैंप पर भी असर, 9 जवानों के लापता होने की आशंका।
उत्तराखंड,धराली में बादल फटने से हुई तबाही में बहे 20-25 घर और होम स्टे, उत्तराखंड सरकार बोली-138 लोगों का हुआ रेस्क्यू,100 से ज्यादा अभी लापता।

तेज प्रताप यादव ने VVIP संग किया गठबंधन, RJD को भी शामिल होने का दिया न्योता।

कर्तव्य भवन: सरकारी मंत्रालयों-विभागों का होगा अब नया ठिकाना, PM मोदी सीसीएस के पहले भवन का आज करेंगे उद्घाटन।

इंग्लैंड में सीरीज बराबर करने के बाद टीम-इंडिया घर लौटी:वॉशिंगटन सुंदर इम्पैक्ट प्लेयर बने; गंभीर बोले- बहुत खुश हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे शुरू में फार्मास्युटिकल्स पर छोटा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन फिर इसे एक से डेढ़ साल में बढ़ाकर 150% और फिर 250% कर देंगे।
अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली सभी जेनेरिक दवाओं की लगभग 40% भारत से आती हैं।

दिल्ली-मुंबई के बाद टेस्ला का तीसरा शोरूम गुरुग्राम में।
51 हजार स्क्वेयर फीट जमीन 9 साल के लिए लीज पर ली; हर महीने ₹40.17 लाख किराया।

यूपी सरकार में अधिकारियों ने फिर उड़ाए मंत्री के तोते!
20 दिन से गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब था।
कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने JE को फोन किया- JE बोला: “खुद आकर उतरवा लो ट्रांसफॉर्मर।
पावर कारपोरेशन की MD रिया केजरीवाल ने फोन तक नहीं उठाया।
सीतापुर में मंत्री जी खुद धरने पर बैठ गए!
ऊर्जा मंत्री AK शर्मा पहले ही बोल चुके हैं — “मैं JE का ट्रांसफर तक नहीं कर सकता।

एचकेआरएन कर्मचारी का देश में कहीं भी हो सकेगा ट्रांसफर, अधिसूचना जारी लेटर में लिखा जाएगा- सरप्लस होने पर दूसरे विभाग में होंगे एडजस्ट।

हाई अलर्ट पर भारत के सभी एयरपोर्ट। भारत के सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के बीच संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी जारी की है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि अमेरिका और चीन व्यापार समझौते पर अपने अंतरों को तेज़ी से कम कर रहे हैं और दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे पर आयात शुल्क में भारी से कमी करेंगी।

ओड़िसा: बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता।
गिरफ्तार आरोपियों में कॉलेज का छात्र ज्योति प्रकाश बिस्वाल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राज्य संयुक्त सचिव शुभ्रा संबैत नायक शामिल हैं।

टेक्सास में भारतीय मूल के लोग हवन कर रहे थे। धुआँ देखकर अमेरिकी पड़ोसियों को लगा कि घर में आग लग गई है, तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड बुला ली।

यूक्रेन युद्ध से पहले भारत रूस से सिर्फ 0.2% तेल इंपोर्ट करता था। मई 2023 तक यह बढ़कर 45% (20 लाख बैरल प्रतिदिन) हो गया, जबकि 2025 में जनवरी से जुलाई तक भारत हर दिन रूस से 17.8 लाख बैरल तेल खरीद रहा है। पिछले दो साल में भारत ने 130 अरब डॉलर से ज्यादा का रूसी तेल खरीदा है।

हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी बिश्नोई ने थाईलैंड में शादी की है। थाईलैंड के फुकेत में समुद्र किनारे बने फाइव स्टार होटल में चंद्रमोहन ने अपनी बेटी की आलीशान शादी की। हालांकि इस शादी में पारिवारिक सदस्यों को ही निमंत्रण दिया गया था।

बीजेपी प्रवक्ता आरती साठे बनीं बॉम्बे हाई कोर्ट की जज।महाराष्ट्र बीजेपी प्रवक्ता आरती अरुण साठे को बॉम्बे हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top