चंडीगढ़,6अगस्त।
परमजीत सिंह की रिपोर्ट :-
हरियाणा सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए बड़ी योजना का ऐलान किया है। सरकार अब अंबाला(2), नारायणगढ़, जींद, रेवाड़ी और फरीदाबाद जिलों में 6 नई इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल ट्रांजिट (IMT) स्थापित करने जा रही है। इसके तहत कुल 35 हजार 500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिससे ना सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा बल्कि हजारों युवाओं के लिए नौकरी और स्वरोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
किसानों को मिलेगा भूमि का पूरा मूल्य,नहीं होगा जबरन अधिग्रहण
सरकार यह भूमि ई-भूमि पोर्टल (https://ebhoomi.jamabandi.nic.in) के माध्यम से स्वैच्छिक रजामंदी से खरीदेगी। इच्छुक किसान 31 अगस्त तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। हाल ही में कलेक्टर रेट में हुई बढ़ोतरी के कारण किसानों को उनकी ज़मीन का बेहतर मूल्य मिलेगा।
फरीदाबाद जिले में होगा बड़ा औद्योगिक विस्तार
फरीदाबाद में IMT के अलावा सेक्टर 94, 96, 97, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 को विकसित किया जाएगा।
इसके लिए निम्नलिखित गांवों से भूमि ली जाएगी:
खेडी कलां, नचोली, ताजपुर, धनकौला, शाहबाद, ताजापुर, बदरपुर सेद, साहूपुरा, सोताई, सुनपर, मलेरना, जाजरु, भैंसरावली, फतुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा और तिगांव
इसके अलावा, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने वाले क्षेत्र में छांयसा, मोहीयापुर, मोहना, बागपुर कलां, हंसपुर, सोलरा, थंथरी से भी 9 हजार एकड़ भूमि ली जाएगी।
जींद जिले के लिए प्रस्तावित भूमि
IMT के लिए यहां 12 हजार एकड़ भूमि ली जाएगी। जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण होगा, वे हैं :-
अमरावली खेड़ा, ढाठरथ, जामनी, खरकगादियां, मंडी खुर्द, मोहम्मद खेड़ा, अलेवा, दिल्लूवाला, हसनपुर, खांडा, खेड़ी नगूरां और नगूरां।
रेवाड़ी जिले के चयनित गांव
यहां से 5 हजार एकड़ भूमि खरीदी जाएगी:
खेरा, आलमपुर, पहराजवास, पल्हावास, रोहराई, रोझुवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पार्थल, सुरखपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर, कुतुबपुर मौला
अंबाला और नारायणगढ़ में भी होगा भूमि अधिग्रहण
अंबाला: खैरा नग्गल और नंदिवाली — 2 हजार एकड़
नारायणगढ़: चेची माजरा, डेरा, हमीदपुर और टोका — 3 हजार जकड़
किसकी ज़िम्मेदारी क्या होगी?
HSVP (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) – रिहायशी क्षेत्रों का विकास
HSIIDC (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) – औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण
बेरोजगारी घटेगी, कारोबार बढ़ेगा
इन IMT के निर्माण से हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा। स्थानीय स्तर पर स्किल डेवलपमेंट, MSME इकाइयों और लॉजिस्टिक कंपनियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
निष्कर्ष:
हरियाणा सरकार की यह योजना प्रदेश को एक औद्योगिक हब की दिशा में ले जा सकती है। इससे ना केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि बेरोजगार युवाओं को भी भविष्य की नई राह मिलेगी।
#newsharyana