गांव सेहलंग व धनौंदा में फीवर मास कैंप का आयोजन

मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

महेंद्रगढ़,7 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सेहलंग में एक दिवसीय फीवर मास कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करना था।

सीएचसी सेहलंग की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभा यादव वही धनौंदा पीएचसी से डॉ. दीक्षा शर्मा (एमडीएस, डेंटल सर्जन) उपस्थिति रही।
उन्होंने कैंप में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां मुख्यतः मच्छरों के काटने से फैलती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में पानी एकत्र न होने दें, क्योंकि यही मच्छर पनपने का मुख्य कारण है। जलभराव से बचाव ही इन बीमारियों की रोकथाम का सबसे कारगर उपाय है।

हेल्थ इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार व पवन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी जलपात्रों जैसे कूलर, टंकी, बाल्टी आदि को सप्ताह में कम से कम एक बार अवश्य खाली करें और अच्छे से साफ करने के बाद ही दोबारा प्रयोग में लाएं। उन्होंने यह भी बताया कि साफ-सफाई के साथ-साथ समय पर चिकित्सा जांच और उपचार भी जरूरी है।
शिविर के दौरान ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और फीवर से पीड़ित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही, बीमारी की रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इस शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम हेल्थ इंस्पेक्टर पवन भारद्वाज, एलएचवी मुन्नी देवी, सीएचओ अरुण चौधरी, कुलदीप सिंह, सुनीता , ऋषि राज, सुधीर आदि स्वास्थ्यकर्मियों व आशा वर्करों का विशेष योगदान रहा।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top