तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और स्वाभिमान का प्रतीक है : डॉ. पूर्ण प्रभा
महेंद्रगढ़ ,7 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक आजादी का अमृत महोत्सव प्रदेशभर में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय, महेन्द्रगढ़ में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. पूर्ण प्रभा द्वारा दीप प्रज्वलन व तिरंगे को नमन कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, गैर-शिक्षण स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
प्राचार्या प्रोफेसर डॉ.पूर्ण प्रभा ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा कि तिरंगा केवल हमारी आज़ादी का प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत, एकता और अखंडता का प्रतीक भी है। उन्होंने यह भी कहा कि “हर घर तिरंगा” जैसे अभियानों से युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, नागरिक उत्तरदायित्व और सामाजिक सहभागिता की भावना का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इन आयोजनों में पूरे मनोयोग से भाग लें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएं।
इस अवसर पर महाविद्यालय में स्लोगन लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने तिरंगे की शान में अपने विचारों को अत्यंत रचनात्मक एवं भावनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नारे एवं चित्र बनाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और आज़ादी के मायने को आधुनिक संदर्भ में व्यक्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. विजय यादव, डॉ. अरुण भारत एवं डॉ. विकास गुप्ता ने निभाई, जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विजेताओं का चयन किया।
प्रतियोगिता में बी.एससी. प्रथम वर्ष (जीवविज्ञान) की रक्षिका तंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान बी.एससी. प्रथम वर्ष के रोहित कुमार को मिला। तृतीय स्थान बी.एससी. प्रथम वर्ष (जीवविज्ञान) के रविंद्र कुमार को और चतुर्थ स्थान बी.एससी. प्रथम वर्ष की सानिया को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया और ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ का संकल्प लिया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के भीतर देशभक्ति, रचनात्मकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करने वाला सिद्ध हुआ। समस्त महाविद्यालय परिवार ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया
#newsharyana