Saturday, August 9, 2025
Homeहरियाणालघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीसी ने सुनी जनसमस्याएं

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीसी ने सुनी जनसमस्याएं

जनस्वास्थ्य विभाग को रिवासा गांव की पेयजल सप्लाई दुरुस्त करने के दिए निर्देश

महेंद्रगढ़, 07 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय के सभागार में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश भी दिए।
समाधान शिविर में रिवासा गांव से पीने के पानी की समस्या लेकर आए ग्रामीणों को उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी को गांव में जाकर पेयजल सप्लाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका शीघ्र निवारण करना है। उन्होंने कहा कि हर शिकायत को पूरी गंभीरता से सुना जाता है और समाधान के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर निर्देश दिए जाते हैं। यह पहल नागरिकों के शासन व प्रशासन में विश्वास को मजबूत करती है। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों की निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक निपटान सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ता को समाधान की पूरी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही का एक मजबूत माध्यम है। वीरवार को आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक पहुंचे, जिन्होंने पानी, बिजली, पेंशन, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सडक़ व सफाई व्यवस्था, जलभराव, अवैध अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें रखीं।
वीरवार को गांव डिगरोता निवासी वेदप्रकाश पानी निकासी, ओमप्रकाश रास्ते के निर्माण और मक्खन लाल पाली, सुभाष चौहान भांडौर से, गोपी राम भगडाना सहित अनेक नागरिक अपनी समस्या लेकर समाधान शिविर में पहुंचे। समाधान शिविर में कुल 84 शिकायतें दर्ज की गई है। डीसी ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली नागरिकों की शिकायतों का तत्परता के साथ समाधान करना ही जिला प्रशासन का मुख्य दायित्व है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी महेंद्रगढ़ में उपस्थित रहते हैं ताकि नागरिकों की समस्याओं का निवारण किया जा सके और उन्हें नारनौल ना जाना पड़े।
इस मौके पर एसडीएम कनिका गोयल (आईएएस), डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, तहसीलदार अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments