रेवाड़ी, 7 अगस्त (परमजीत सिंह/राजू यादव)।
“ग्रीन गावं, हेल्दी गावं’ मिशन के अंतर्गत मीरपुर गांव में एक विशेष वृक्षारोपण और जैविक खेती अभियान की स्वामी विवेकानन्द प्रकृति संरक्षण मंच द्वारा शुरुआत की गई। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है।
इस अभियान के तहत गांव में नीम, आंवला और अर्जुन जैसे औषधीय वृक्षों के साथ आम, लेश्वा और जामुन जैसे फलदार पौधे लगाए गए। साथ ही, जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लौकी (घिया) और तुरई (तोरी) जैसी सब्जियों का भी व्यापक रोपण किया गया।
ग्रामीणों और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यकम में मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रहे। उन्होंने कहा कि आज के दिन पौधा रोपण बहुत ही पुण्य का कार्य है। देश और समाज में एक जागरूक नागरिक के नाते हम क्या-क्या कर सकते हैं, ऐसा हमें सोचना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को पौधों की देखभाल संबंधी जानकारी दी और सभी से आग्रह किया कि वे इन पौधों की जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से लें ताकि वे बड़े होकर पर्यावरण का संरक्षण कर सकें। उन्होंने कहा कि उगाई गई घिया और तोरी की सब्जियाँ गाँव के लोगों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। हमें समाज को दोष न देकर, समाज को ऐसे कार्यों से जोड़ने के लिए हमें स्वयं अग्रणी भूमिका में आना चाहिए। अगर हम अपने कर्तव्यों को ठीक से निभाएं तो भारत फिर से विश्व गुरु होगा और सारा समाज आनंदमय होगा और प्रयास गावं से करना होगा। स्वामी विवेकानन्द प्रकृति संरक्षण मंच द्वारा किया जा रहा यह कार्य सहरानीय है और आज के समय में इसकी बहुत जरुरत है। उन्होंने कहा की सरकार की ओर से किसानों को जैविक खाद, बीज और तकनीकी मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

स्वामी विवेकानन्द प्रकृति संरक्षण मंच के संरक्षक इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने बताया कि यह अभियान ना केवल पर्यावरण को समृद्ध करेगा बल्कि गांव के लोगों को रसायन मुक्त, पोषक आहार भी उपलब्ध कराएगा। स्थानीय बच्चों, किसानों और स्वयंसेवकों ने इस मुहिम में भाग लेकर एक मिसाल कायम की।
मीरपुर ग्राम सरपंच श्रीमती संजू बाला ने पौधारोपण कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “वृक्ष न केवल हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि यह मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखते हैं। हमारा गांव हरित और स्वच्छ हो, यही हमारा संकल्प है। ग्रामीण इस अभियान और जागरूकता के लिए स्वामी विवेकानंद स्वामी विवेकानन्द प्रकृति संरक्षण मंच के आभारी हैं। उन्होंने कहा की गावों वालों को भी इस प्रेरणा लेकर अपने अपने घर में पौधे जरूर लगाएं। आज जो ये पौधे लगाए हैं इनकी पूरी देखभाल गावं वाले करेंगे ऐसा में गावं की तरफ से आश्वासन देती हूँ।
छात्रों एवं ग्रामीणों ने “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” जैसे नारे लगाए, जिससे गांव में जागरूकता का माहौल बना। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि हर परिवार कम से कम दो पौधे लगाएगा और उसकी देखभाल करेगा।
यह अभियान आगामी मास तक जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत हजारों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके जरिए स्वस्थ और स्वावलंबी गांव की ओर एक मजबूत कदम उठाया गया है।
इस अवसर पर डॉ. सुमन, डॉ. रमेश, मनमोहन, परवीन कुमार, अनिल कुमार, रविंदर कुमार, हेमंत कुमार, डॉ. अजय, महेन्दर सिंह, बनवारी लाल, रामेश्वर, लाल सिंह, ओम प्रकाश, मिंटू, सत्यनारायण, डॉ. अविनाश, डॉ. बीरेंदर आदि उपस्थित रहे।
#newsharyana