महेंद्रगढ़, 7 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में शुरू किए गए नए कोर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा डिफेंस स्टडीज में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 16 अगस्त है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह दोनों नए कोर्स 4 वर्षीय अवधि के होंगे जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे। इनमें कुल सीटों की संख्या 30 रखी गई है जबकि वार्षिक शुल्क ₹20 हजार है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कम से कम वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा का उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि दोनों कार्यक्रम रोजगारपरक है और उनकी इस क्षेत्र में विशेष रूप से मांग है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इन कार्यक्रमों को शुरू करने का निर्णय लिया है।
प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी इन विषयों के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक ऑफिस अथवा एकेडमिक ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
#newsharyana