महेंद्रगढ़, 8 अगस्त (अमरसिंह सोनी )।
शहर के रिवासा फ्लाईओवर के नजदीक स्थित बीजेआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज निशुल्क आंखों की जांच एवं ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए बीजेआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवासा की चेयरपर्सन शीला राव ने बताया कि प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस कैंप के दौरान रीति आई केयर अस्पताल मॉडल टाउन रेवाड़ी के सीनियर डॉक्टरों की टीम के द्वारा नेत्र परीक्षण, आंखों की रोशनी की जांच ,मोतियाबिंद की जांच ,आंखों का ऑपरेशन, आंखों के परदे की जांच ,मुफ्त चश्मा व दवाइयां ,वरिष्ठ नेत्र शल्य चिकित्सक द्वारा जांच और परामर्श आदि सभी निशुल्क होंगे।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए हमारे फोन नंबर 7015372630,9813238238 एवं 9466679395 पर सम्पर्क करें ।
#newsharyana