मेडिएशन फॉर द नेशन विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान-सीजेएम नीलम कुमारी

न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं: सीजेएम नीलम कुमारी

इस अभियान से लोगों में मध्यस्थता के प्रति भरोसा और जागरूकता बढ़ रही है

नारनौल,7 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एक जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहे मेडिएशन फॉर द नेशन विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सक्रिय रूप से कार्यरत है। इस अभियान का उद्देश्य विवादों के समाधान के लिए मध्यस्थता (मेडिएशन) को एक प्रभावी और सौहार्दपूर्ण माध्यम के रूप में बढ़ावा देना है।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि जिला स्तर पर मध्यस्थता के लाभ और प्रक्रिया के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं, जिससे लोगों में मध्यस्थता के प्रति भरोसा और जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 46 मामलों का निपटारा किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपसी समझ और सहयोग से विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करना है, जिससे न केवल रिश्तों में मधुरता बनी रहती है बल्कि अदालतों पर मामलों का बोझ भी कम होता है। मध्यस्थता के माध्यम से पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, व्यावसायिक अनुबंध, उपभोक्ता शिकायतें और अन्य कई प्रकार के मामलों का प्रभावी समाधान संभव है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय तक आसान पहुंच और वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया का लाभ उठाकर शीघ्र और सौहार्दपूर्ण न्याय प्राप्त कर सकें।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top