महेन्द्रगढ़, 7 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव बुचावास, आनावास व सिगड़ी राजपूत की आंगनबाड़ी केंद्रो में वीरवार को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इस मौके पर बुचावास सब सेंटर इचार्ज देविंद्रा कुमारी व सिगड़ी राजपूत इंचार्ज सुशीला विशेष रूप से उपस्थित रही। इस बारे में उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त माह के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य शिशुओं को कुपोषण से बचाना और उनके मानसिक-शारीरिक विकास को बढ़ावा देना है।विश्व स्तनपान 2025 की थीम है ‘स्तनपान को प्राथमिकता दें: स्थायी सहायता प्रणालियां बनाएं’, जिसका उद्देश्य माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। उन्होंने बताया कि यह थीम माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सहायता पर भी ध्यान दिलाती है।

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि बच्चे के जन्म लेने के तुरंत बाद उसे मां का पहला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाए, ये पीला गाढ़ा दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करेगा। शिशु को जन्म से 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाए, 6 माह बाद उसे चावल का पानी, पतली दाल , पतली खिचड़ी,दलिया, फलो का जूस आदि पिलाए। इसके साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आज बेटियां बेटों से हर क्षेत्र में आगे निकल रही है इसलिए बेटियों के साथ भेदभाव न करने और उन्हें पढ़ने के लिए उनका पूरा सहयोग करें ताकि वह अपने मने के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

इस अवसर आंगनवाड़ी वर्कर मोनिका शर्मा व अनीता यादव, सीमा, आशा वर्कर सरोज, वर्षा पिंकी, सुमन, सरोज देवी शाहिद अनेकों लोगों उपस्थित है।
#newsharyana