Saturday, August 9, 2025
Homeहरियाणाश्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति द्वारा आयोजित संकल्प में सैकड़ों महिलाओं ने...

श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति द्वारा आयोजित संकल्प में सैकड़ों महिलाओं ने भी लिया भाग

बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से देश की एकता व अखंडता का दिया संदेश

महेंद्रगढ़, 6 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति द्वारा शहर के सबसे प्राचीन स्कूल पाठशाला तथा मोहल्ला महायचान में चल रहे संध्याकालीन निशुल्क स्कूल के बच्चों का गुरुवार को वार्षिक महोत्सव- संकल्प से उज्ज्वल भविष्य की ओर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा अनेक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया। प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को उजागर करने वाली लघु नाटिका व देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों को खूब सराहा गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष भी शामिल रहे। इस दौरान मेधावी बच्चों का सम्मान व प्रोत्साहन भी किया गया।
समिति प्रवक्ता मनोज यादव ने बताया कि कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा व आरपीएस ग्रुप कि चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव मुख्यातिथि रही जबकि पूर्व बाल विकास अधिकारी विपिन शर्मा, जिला युवा अधिकारी नित्यानंद, बीएमडी फाउंडेशन से कर्मपाल, सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार मित्तल, निशानेबाज कोच सुरेंद्र शर्मा, बाबा दूधाधारी सेवा समिति से हरीश कुमार तथा सलम एरिया से हनी गुप्ता व प्रेम राव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान समिति की अध्यक्ष डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि श्रीमती हस्ती देवी जन कल्याणार्थ समिति की ओर से जन जागरूकता, समाज उत्थान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण सखी, निरक्षण ग्रामीण महिलाओं के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर उन्हें हस्ताक्षर करने योग्य बनाना, निशुल्क शिक्षा स्कूल के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना, जरूरतमंदों को नि:शुल्क शिविर लगाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना, सहित समाज उत्थान की दिशा में अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनमें क्षेत्र के लोगों विशेषकर महिलाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

इसी कड़ी में शहर के पाठशाला स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों तथा समिति की ओर से मोहल्ला महायचान में चलाए जा रहे संख्याकालीन निशुल्क स्कूल के विद्यार्थियों के प्रोत्साहन स्वरूप वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम-संकल्प का आयोजन किया गया ताकि जरूरतमंद बच्चे भी पढ़ लिखकर देश के होनहार नागरिक बन सके। इस मौके पर पूर्व बाल विकास अधिकारी विपिन शर्मा ने तथा जिला युवा अधिकारी नित्यानंद ने भी समिति द्वारा समाज उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से समिति द्वारा उठाए जा रहे कदम समाज में बदलाव व जागरूकता लाने में सहायक सिद्ध होंगे। इस मौके पर बीएमडी फाउंडेशन से पहुंचे कर्मपाल तथा सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के लिए समिति द्वारा उठाए गए कदम निश्चित रूप से उनके उज्ज्वल भविष्य में कारगर सिद्ध होंगे। निशानेबाज कोच सुरेंद्र शर्मा तथा बाबा दूधाधारी सेवा समिति से पहुंचे हरीश कुमार ने भी समिति की इस पहल का स्वागत किया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को सराहा। इस मौके पर पाठशाला, महायचान की नि:शुल्क पाठशाला के बच्चों के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments