Friday, August 8, 2025
Homeधर्मश्री गोपाल गौशाला बुचियावाली में भजनसंध्या का हुआ आयोजन

श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली में भजनसंध्या का हुआ आयोजन

महेंद्रगढ़ 8 अगस्त (अमरसिंह सोनी)।

श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली महेंद्रगढ़ के प्रांगण में गत दिवस बुधवार को सायं 7:15 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक “श्री श्याम भजन संध्या” का आयोजन किया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली के प्रधान नवीन राव समाजसेवी ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला की मैनेजमेंट कमेटी एवं सभी भक्तों की ओर से आयोजित इस “श्री श्याम भजन संध्या” में गुड़गांव की सुप्रसिद्ध गायक कलाकार मंजू व तन्नू राजपूत ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। मंच संचालन का कार्य भाई सत्यकाम कानौड़िया ने किया।

भजन संध्या में हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भजनों का आनंद लिया वह धर्म लाभ प्राप्त किया। गौशाला के प्रधान नवीन राव ने सभी भजन गायको व श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments