हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कृषक कृतज्ञता दिवस आयोजित

हरित क्रांति के जनक भारत रत्न डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन की 100वीं जयंती पर किया कृषकों को सम्मानित

कृषकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रदर्शित करने वाला हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय एक अनूठा संस्थान है- कुलपति

    महेंद्रगढ़, 7 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले भारत रत्न डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन की 100वीं जयंती को बड़े उत्साह और कृतज्ञता के साथ कृषक कृतज्ञता दिवस के रूप में आयोजित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए 10 गांवों एवं अन्य गावों के सरपंच एवं कृषकों को सम्मानित किया गया।
    विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर किसानों की चुनौतियों को समझने और व्यावहारिक समाधान विकसित करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने वाले वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा क‍ि इस प्रयास का अंतिम लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना है। उन्होंने भारतीय कृषि में बदलाव लाने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में डॉ. स्वामीनाथन की विरासत को भी स्वीकार किया। प्रो. टंकेशवर ने कहा कि कृषकों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करने वाला हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय एक अनूठा संस्थान है।

    मुख्य अतिथि माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री भागीरथ चौधरी इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने इस सार्थक समारोह के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय को बधाई देते हुए एक हार्दिक संदेश भेजा। अपने संदेश में उन्होंने किसान कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और शिक्षा जगत और कृषि समुदाय के बीच संबंध मजबूत करने में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
    कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन सहित विश्वविद्यालय कुलगीत से हुआ, जिसके बाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की अध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में प्रो. रूपेश देशमुख ने हरित क्रांति के जनक माने जाने वाले भारत रत्न डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन के संक्षिप्त परिचय दिया, जिसमें उन्होंने किसानों और राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान और उनके सम्मान में प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय में इस दिवस को मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
    सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने हरियाणा के सरपंचों और प्रगतिशील किसानों को औपचारिक रूप से ‘पगड़ी’ (पारंपरिक पगड़ी) भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रत्येक किसान से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उनकी कृषि पद्धतियों और प्रगति पर चर्चा की, जो किसान-केंद्रित अनुसंधान और आउटरीच के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भाग लेने वाले सरपंचों में खुडाना की सरपंच सुश्री अंजू तंवर, पाली के सरपंच देशराज सिंह, गढ़ी के सरपंच कर्मबीर सैनी, बास खुडाना के सरपंच रतन सिंह, धौली के सरपंच अमित, बसई के सरपंच भगत सिंह आदि शामिल थे।
    मुख्य अतिथि, हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, श्रवण कुमार गर्ग ने गौशालाओं के साथ अपने व्यापक अनुभव साझा किए और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने में गौ-आधारित अर्थव्यवस्था की क्षमता पर बात की। उन्होंने पारंपरिक प्रथाओं पर प्रकाश डाला और भारतीय विरासत में निहित पर्यावरण-अनुकूल, समग्र कृषि मॉडल अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि, श्री मोहित वर्मा, आई.ई.एस., संयुक्त निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने किसानों को समर्थन देने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी पहलों पर विस्तार से बताया। उन्होंने विशेषकर जैविक खेती और जल संरक्षण को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने युवाओं और शोधकर्ताओं को भारत के कृषि-पारिस्थितिकी तंत्र में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
    स्कूल ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग के डीन डॉ. आशीष माथुर ने कृषि पद्धतियों में सुधार लाने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर बात की और विशिष्ट वक्ताओं का परिचय कराया। अकादमिक डीन डॉ. पवन मौर्य ने भी वक्ताओं का परिचय कराया और ग्रामीण परिवर्तन में अकादमिक पहुँच के महत्व पर ज़ोर दिया। किसानों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रदर्शित करते हुए डीन रिसर्च प्रो. नीलम सांगवान ने डॉ. स्वामीनाथन के साथ अपनी यादें और कार्य का अनुभल साझा किया और किसानों के प्रति उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और गहरी सहानुभूति को रेखांकित किया।
    प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय की चल रही वार्षिक प्रतिज्ञा – ‘संकल्प’ – के बारे में जानकारी दी, जिसका उद्देश्य समुदायों में जागरूकता फैलाना और उन्हें टिकाऊ और जैविक कृषि पद्धतियों के बारे में संवेदनशील बनाना है। कार्यक्रम का समापन सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्थानीय किसानों का अभिनंदन, डॉ. नम्रता ढाका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने कृतज्ञता, स्थिरता और सहयोग का एक सशक्त संदेश दिया। डॉ. सुनील अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया और पूरे कार्यक्रम में सुचारू समन्वय और सहभागिता सुनिश्चित की। छात्रों और पीएचडी विद्वानों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, गैरशिक्षक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, विद्यार्थी एवं शोधार्थी शामिल थे।

    #newsharyana

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top