Saturday, August 9, 2025
Homeहरियाणापीएम-अभीम के तहत जिला में होगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण

पीएम-अभीम के तहत जिला में होगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण

महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में मिलेंगी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

एसीएस ने डीसी डॉ. विवेक भारती के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

नारनौल, 7 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में हरियाणा सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। अब प्रत्येक जिला में एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण होगा।
इसी संबंध में आज अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस समीक्षा के बाद उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि इस मिशन के तहत प्रदेश के सभी जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाएंगे। जिला महेंद्रगढ़ के लिए यह ब्लॉक महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज कोरियावास में स्थापित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
डॉ. भारती ने आगे बताया कि इस मिशन के तहत एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं उपलब्ध होंगी। इनमें संक्रामक रोग निदान, हेमेटोलॉजी, क्लिनिकल बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, वायरोलॉजी तथा पैथोलॉजी लैब जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल हैं। यह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगी ताकि मरीजों को जांच से लेकर रिपोर्ट प्राप्त करने तक इधर-उधर न भटकना पड़े।
परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए हर जिले में एक जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स यह सुनिश्चित करेगी कि अवसंरचना परियोजनाएं समय पर पूरी हों और उनका लाभ जनता तक जल्द से जल्द पहुंचे।
इस बैठक में सीएमओ डॉ अशोक कुमार, महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज कोरियावास के डायरेक्टर डॉ पवन गोयल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments