महेंद्रगढ़, 8 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निम्बेहड़ा में रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुति: रानी कर्णावती और हुमायूं की कथा
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका रही, जो रानी कर्णावती और मुगल सम्राट हुमायूं की ऐतिहासिक कथा पर आधारित थी। इस नाटिका में कनिका ने रानी कर्णावती और विशाल ने हुमायूं की भूमिका निभाई। बच्चों ने अपने सजीव अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रक्षाबंधन का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व
विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने रक्षाबंधन पर्व की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने त्रेता युग में भगवान राम और द्वापर युग में श्रीकृष्ण से जुड़ी कथाओं के माध्यम से इस पर्व की सांस्कृतिक विरासत को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। साथ ही, रक्षा सूत्र बांधते समय बोले जाने वाले वैदिक मंत्रों की भी जानकारी दी।

राखी बनाओ प्रतियोगिता
विद्यालय में “राखी बनाओ प्रतियोगिता” का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा चौथी से नवम तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में रचनात्मकता और पारंपरिक कला के प्रति रूचि जागृत हुई।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाई-बहन के प्रेम, समर्पण और सामाजिक सौहार्द की भावना को प्रबल करना था। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
#newsharyana