दिल्ली, 9 अगस्त (शैलेन्द्र सिंह)।
नेपाल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत देश के सबसे बड़े अवैध हथियार सप्लायर शेख सलीम उर्फ सलीम पिस्टल को गिरफ्तार किया है। सलीम के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से गहरे संबंध होने की पुष्टि हुई है। उसकी गिरफ्तारी से अवैध हथियारों के एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है।
पिछले कई सालों से सलीम पिस्टल पाकिस्तान से भारत में अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई कर रहा था। वह लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा जैसे बड़े गैंगस्टरों को भी हथियार उपलब्ध कराता था और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी का गुरु रह चुका है।
पहले भी गिरफ्तार हो चुका
सलीम को 2018 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह विदेश भाग गया। हाल ही में दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला कि वह नेपाल में छिपा हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा गया।
गंभीर मामलों में नाम
सलीम का नाम बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी सामने आ चुका है। वह दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है और उसका आपराधिक नेटवर्क भारत से लेकर पाकिस्तान तक फैला हुआ था। आर्थिक तंगी के कारण उसने आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और कार ड्राइवर बन गया।
आपराधिक इतिहास
2000: वाहन चोरी – चांदनी चौक से मारुति वैन चोरी, FIR 70/2000, गिरफ्तारी 25 मई 2000
2011: हथियारबंद डकैती – जाफराबाद में 20 लाख रुपये की डकैती, FIR 243/2011, गिरफ्तारी 18 सितंबर 2013
सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता
अधिकारियों का कहना है कि सलीम पिस्टल की गिरफ्तारी भारत में चल रहे अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी मदद करेगी। अब उससे पाकिस्तान कनेक्शन और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जाएगी।
#newsharyana
