ग्राम जल एवं सीवरेज समितियां करेंगी स्वच्छ सुजल प्रतिज्ञा समारोह आयोजित
नारनौल, 10 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के संग को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन प्रदेश भर में 8 से 15 अगस्त तक आयोजित कर रहा है। निदेशक, जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य हमारे 79वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को स्वच्छता और पर्याप्तता के लक्ष्यों के साथ जोड़ना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक वॉश यानी जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य मिशन को समर्थन मिले।
यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि चीफ इंजीनियर–कम–निदेशक राजीव बातीष ने पत्र के माध्यम से निर्देश में कहा है कि इस अभियान के संचालन के दौरान जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार व खंड संसाधन संयोजक द्वारा गतिविधियां सुनिश्चित की गई हैं। इनमें स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी ग्राम पंचायतों में अभियान का समन्वय और कार्यान्वयन सुनिश्चित करना शामिल है।
गतिविधियों में समुदाय द्वारा संचालित सफाई अभियान, वॉश संबंधित संपत्तियों जैसे शौचालय, पीने के पानी की टंकियां, पाइपलाइन, हैंड पंप की सफाई करवाना शामिल है। इसके अलावा पंचायत स्तर पर स्वच्छ सुजल गांव प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन खंड संसाधन संयोजक द्वारा करवाया जा रहा है। जल संरक्षण गतिविधियां, स्वच्छता और सुरक्षित जल उपयोग पर जागरूकता सत्र का भी आयोजन किया जा रहा है।
15 अगस्त 2025 को अमृत सरोवर, जलापूर्ति योजनाओं और सार्वजनिक शौचालयों जैसे वॉश अवसंरचना स्थलों पर ध्वजारोहण भी करवाया जाएगा। ग्राम जल एवं सीवरेज समिति, पंचायती राज संस्थान, स्वयं सहायता समूह, स्थानीय युवा समूह, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवक और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जा रहा है। दैनिक अपडेट, फोटो और सफलता की कहानियां रिपोर्टिंग पोर्टल पर राज्य जल एवं सीवरेज मिशन तथा जिला जल एवं सीवरेज मिशन पर अपलोड की जा रही हैं। सभी गतिविधि स्थानों पर अनुमोदित अभियान सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर, तिरंगा थीम वाले डिजाइन लगाकर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में गतिविधियां जारी
मंगतुराम सरसवा
जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि निदेशक महोदय के आदेशानुसार जिला महेन्द्रगढ़ में गतिविधियां जारी हैं। 15 अगस्त तक अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंचने के लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है। इसमें बीआरसी व आरएमई स्टाफ के साथ-साथ माई भारत पोर्टल से जुड़े युवा स्वयंसेवक इस कार्य को अंजाम देंगे।
प्राथमिक तौर पर पेवरा, छिल्लरो, मारोली, धानोता, दुबलाना, दौंगड़ा अहीर, गुवानी, मित्रपुरा, बलाना, ढाढोत, माधोगढ़, सतनाली, इसराना, छितरोली, सिहमा, नियाजलीपुर, अमरपुर जौरासी, डोहर खुर्द, बवाना, भांडोर में इस अभियान को संचालित किया जा रहा है। 15 अगस्त तक जिले की अधिकतर ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया जाएगा।
इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छ सुजल गांव शपथ पत्र भी भरवाया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायतों में पेयजल प्रबंधन व पेयजल की गुणवत्ता संबंधी फीडबैक ग्राम पंचायतों एवं ग्राम जल एवं सीवरेज समिति से लिया जाएगा। इस अवधि में जल चैपाल, जन संवाद, सामुदायिक सभा, रैली, स्कूल गतिविधियां तथा वाटर टेस्टिंग संबंधी गतिविधियां भी पूर्ण की जाएंगी।
#newsharyana
