बच्चों ने अध्यापिकाओं के साथ साथ आपस में एक दूसरों को भी रक्षासूत्र बांधा
महेंद्रगढ़ 10 अगस्त(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल / बचपन प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा बहन -भाई के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के साथ साथ आपस में एक दूसरों को भी रक्षासूत्र बांधकर तिलक लगाया और मीठा मुंह करवाया ।
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के बीच कर्तव्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार दो शब्दों “रक्षा” और “बंधन” से मिलकर बना है। संस्कृत शब्दावली के अनुसार इस का अर्थ है “रक्षा का बंधन या गांठ” जहां रक्षा का अर्थ सुरक्षा है और बंधन बांधने की क्रिया का प्रतीक है। कुल मिलाकर यह त्यौहार भाई – बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या ज्योति शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा,उप प्राचार्या मोनिका दीवान, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, मैडम पूनम गोस्वामी सहित विद्यालय के समस्त ड्राईवर एवं बच्चे भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
#newsharyana
