महेंद्रगढ़, 10 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
स्थानीय श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली स्थित सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण में शनिवार 9 अगस्त को पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम शाम 7:15 बजे से रात 10:15 बजे तक महंत श्री शक्ति नाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ, जिसका संचालन श्री बालाजी जनसेवक मंडल और श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली की ओर से किया गया।
भजन संध्या की शुरुआत स्थानीय गायक सतीश श्रवण ने गणेश वंदना “बड़े प्रेम से सजायो दरबार, गजानन प्यारे आ जाओ” से की। उन्होंने बालाजी और शनिदेव पर आधारित कई भावपूर्ण भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
बानसूर से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक कपिल वैष्णव ने “झालर शंख नगाड़ा बाजै रे, सालासर के मंदिर में हनुमान विराजै रे” जैसे लोकप्रिय भजनों के साथ गौमाता, जीण भवानी और बालाजी के अन्य भजनों से भी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।
श्री गोपाल गौशाला के प्रधान नवीन राव और बालाजी जनसेवक मंडल के प्रधान प्रवीण दीवान ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक पूर्णिमा पर जागरण का आयोजन होता है और इस बार भी सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंदिर परिसर भक्ति, भजन और जयकारों से देर रात तक गूंजता रहा।
#newsharyana
