छपरा (बिहार),10अगस्त (ब्यूरो)।
सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआ गांव में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर बर्खास्त सीआरपीएफ जवान आनंद कुमार (45) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले आनंद ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया और सुसाइड नोट लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद मृतक की पत्नी सरीता फरार हो गई है।
2006 में किया था तीन साथियों की हत्या
आनंद कुमार 2006 में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब छुट्टी न मिलने पर उन्होंने अपने तीन साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद उन्हें सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया था और जम्मू-कश्मीर की जेल में सजा काट रहे थे। हाल ही में वह पैरोल पर 3 महीने के लिए रिहा हुए थे।
सुसाइड नोट में पत्नी और सास पर गंभीर आरोप
मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में आनंद ने अपनी पत्नी सरीता और सास पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पत्र में उन्होंने लिखा—
“मेरी पत्नी और सास ने मिलकर मेरा परिवार और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मेरी मौत की जिम्मेदार सिर्फ मेरी पत्नी है। मेरी पत्नी को माफ न किया जाए और न ही उसे मेरे अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया जाए।”
आनंद ने अपनी अंतिम इच्छा में कहा कि उनका अंतिम संस्कार भांजों में से किसी एक द्वारा किया जाए और बहनों से मां का ख्याल रखने की अपील की।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्नी और सास की तलाश जारी है।
#newsharyana
