महेंद्रगढ़ में 14 अगस्त को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा – विधायक कंवर सिंह यादव

महेंद्रगढ़, 10 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। रविवार को विधायक महेंद्रगढ़ कार्यालय में इस यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विधायक कंवर सिंह यादव ने की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, तिरंगा यात्रा जिला संयोजक अजीत सिंह कलवाड़ी सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक पूरे हरियाणा में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करना है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान दें। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा” अभियान देश में राष्ट्रप्रेम की नई लहर पैदा कर रहा है।

महेंद्रगढ़ की तिरंगा यात्रा 14 अगस्त को सुबह 10 बजे सैनीपुरा से शुरू होकर परशुराम चौक, सब्जी मंडी, बालाजी चौक, अंबेडकर चौक, सीएसडी कैंटीन, यादव धर्मशाला, बस स्टैंड, राव तुलाराम चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर संपन्न होगी।

जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव ने कहा कि यह यात्रा देशभक्ति को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। जिला संयोजक अजीत सिंह कलवाड़ी ने इसे कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और सेवा का अवसर बताया।

बैठक में तिरंगा यात्रा जिला सह संयोजक संदीप मालड़ा, नांगल सिरोही मंडल संयोजक नीरज बेरी, पाली मंडल संयोजक देशराज फौजी, सतनाली मंडल संयोजक दीवान सिंह, महेंद्रगढ़ संयोजक कैलाश सैनी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top