लोगों ने की कार्रवाई की मांग
महेंद्रगढ़,10 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
शहर में आवारा पशुओं और सांडों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन छोटे-मोटे हादसे भी हो रहे है। शहर के आजाद चौक, सीएससी कैंटीन के सामने, बस स्टैंड रोड, 148बी मार्ग, सब्जी मंडी, देवीलाल पार्क, अनाज मंडी, 11 हट्टा बाजार और अन्य मुख्य चौकों पर इनका जमावड़ा देखा जा सकता है।
नगरपालिका प्रशासन बार-बार दावा करता है कि सभी आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेज दिया गया है, लेकिन हकीकत इससे उलट है। शहरवासी लगातार इस समस्या से परेशान हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
हादसों का सिलसिला
पिछले वर्षों में इन आवारा पशुओं के हमले से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है। दो-तीन वर्ष पहले पूरोन सिटी थाने के पास एक वृद्ध महिला को सांड ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं, सब्जी मंडी में दुपहिया चालकों और पैदल राहगीरों पर आए दिन हमले हो रहे है क्योंकि यह हमारा पशु अचानक सड़क पर आकर वाहन चालकों को दुर्घटनाग्रस्त कर देते हैं, तो कभी राहगीरों को टक्कर मारते हैं। यहां तक कि झगड़े के दौरान दुकानों और मकानों में घुसकर व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रहे हैं।
लोगों ने बदले रास्ते
समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि कई लोगों ने रोजाना के रास्ते तक बदल दिए हैं। लेकिन अब ये पशु नए क्षेत्रों में भी पहुंचने लगे हैं, जिससे सड़क पर निकलना लोगों की मजबूरी और जान जोखिम का काम बन गया है।
पकड़ने का अभियान शुरू करने की मांग
शहरवासी मांग कर रहे हैं कि नगरपालिका तुरंत अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़े और उन्हें गौशालाओं में भेजे, ताकि जनता को राहत मिल सके। गत माह नगरपालिका बैठक में भी पार्षदों ने यह मुद्दा उठाया था, जिस पर चेयरमैन रमेश सैनी ने सहमति जताते हुए शहर की तीन गौशालाओं में पशुओं को भेजने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
नगरपालिका का पक्ष
नपा प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। अगली बैठक में इसे प्राथमिकता से रखा जाएगा और जल्द ही लोगों को आवारा पशुओं से राहत दिलाने के प्रयास होंगे।
जनता की चेतावनी
क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेने और ठोस कदम उठाने की अपील की है।
#newsharyana
