महेंद्रगढ़,11 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग नारनौल की मोबाइल टीम ने रविवार को आंगनवाड़ी केंद्र ड्डलाना में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस टीम का नेतृत्व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योत्सना ने किया।
इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में डॉ. ज्योत्सना एएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम रैबारी, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, सोनू, राहुल फार्मेसी ऑफिसर, योगेश नर्सिंग ऑफिसर, अजय (जिला एसीएफ कोऑर्डिनेटर), बलवंत लैब तकनीशियन और महेंद्र सिंह की टीम ने 108 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 24 मरीजों को विभिन्न बीमारियों की दवाइयां दी गईं।
टीम ने 10 संभावित टीबी मरीजों के बलगम के नमूने लेकर उन्हें निक्षय पोर्टल पर अपलोड किया और लैब जांच हेतु भेजा। जांच में मुख्य रूप से बुजुर्ग, टीबी मरीजों के संपर्क में आए व्यक्ति, शुगर व बीपी के मरीज शामिल रहे।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने कहा कि सरकार टीबी मरीजों को पोषण योजना के तहत छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इलाज शुरू होते ही पहली किस्त के रूप में तीन हजार रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि टीबी फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य अंगों में भी हो सकती है, जिसके लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक खांसी, लगातार बुखार, वजन कम होना और शरीर पर गांठ होना शामिल है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और छह माह का पूरा दवा कोर्स लें, जिससे मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है।
शिविर के आयोजन में पवन एस टी एस, देवेन्द्र हूमन कोरियर, आशा वर्कर सुमन, हेल्पर सरोज, फुलपति और बलवीर चौकीदार ने विशेष सहयोग दिया।
#newsharyana
