13 अगस्त को नारनौल सभागार में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव होगी मुख्य अतिथि
नारनौल, 11 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा सरकार ने कुम्हार/प्रजापति समुदाय के परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्यभर में इन परिवारों को ‘पात्रता प्रमाण पत्र’ वितरित किए जाएंगे। महेंद्रगढ़ जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त को किया जा रहा है। यह समारोह नारनौल में स्थित लघु सचिवालय के सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। वे पात्र लाभार्थियों को अपने हाथों से ‘पात्रता प्रमाण पत्र’ प्रदान करेंगी। इस आयोजन के लिए पंचायत विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
वहीं राज्य स्तर पर इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा कुरुक्षेत्र में किया जाएगा। कुरुक्षेत्र में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और यमुनानगर जिलों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे।
महेंद्रगढ़ जिले के सभागार में भी इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) किया जाएगा, जिससे जिले के सभी प्रतिभागी मुख्यमंत्री का संबोधन सुनेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले के 1950 पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सूचित कर दिया गया है। यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ये परिवार सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र हो जाएंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रजापति समुदाय के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करना है, ताकि वे भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
#newsharyana
