शिकायत की बारिकी से जांच कर मौके पर ही करें समाधान: एसडीएम अनिरुद्ध यादव
नारनौल, 11 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला व उप मंडल स्तर पर सोमवार व वीरवार को लगाए जा रहे समाधान शिविर की कड़ी में आज लघु सचिवालय में एसडीएम अनिरुद्ध यादव ने समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनी। समाधान शिविर में कुल 94 शिकायतें आई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया।
एसडीएम अनिरुद्ध यादव ने आमजन की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत की बारिकी से जांच कर मौके पर ही समाधान करें। समाधान शिविरों में मुख्य रूप से परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, पुलिस, बिजली, पानी और सड़कों से संबंधित शिकायतें आ रही हैं।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए इन ‘समाधान शिविरों’ का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
#newsharyana
