यदुवंशी स्कूल महेन्द्रगढ़ के खो-खो खिलाडि़यों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

महेंद्रगढ़,11 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।

यदुवंशी शिक्षा निकेतन, महेन्द्रगढ़ के खो-खो खिलाडि़यों ने एक बार फिर ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के डी.पी.ई. सुभाषचंद व नवीन यादव ने बताया कि ब्लॉक स्तर की लड़कों की यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निम्मी मंे 01 अगस्त व 02 अगस्त को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर के सभी खो-खो खिलाडि़यों ने भाग लिया। जिसमें यदुवंशी स्कूल, महेन्द्रगढ़ के खिलाडि़यों ने अंडर-11 बालवर्ग की टीम ने प्रथम स्थान, अंडर-14 बालवर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान, अंडर-17 बालवर्ग की टीम ने प्रथम स्थान व अंडर-19 बालवर्ग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। सभी विजेता खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रतिभागी बनेंगे। हाल की में आयोजित हुई सीबीएसई कलस्टर-15 में भी खिलाडि़यों ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था। वहीं एथलिटिक्स खिलाड़ी हन्नू ने 100 मीटर रेस व लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे छात्रों ने अनुशासन, मेहनत और एकजुटता का परिचय देते हुए यह सम्मान प्राप्त किया है। यह केवल जीत नहीं बल्कि उनके समर्पण और लगन का परिणाम है। ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने खेल प्रशिक्षक नवीन यादव सहित समस्त शारीरिक शिक्षकों व खो-खो के खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि यदुवंशी छात्र हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खेलों में यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि हमारे विद्यार्थी शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त हैं। विद्यालय हमेशा ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर देता रहेगा। वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, वाइस चेयरपर्सन संगीता यादव, ग्रुप निदेशक विजय सिंह यादव, फाउंडर डायरेक्टर डॉ0 राजेन्द्र सिंह यादव ने विजेता खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षकों में अमित, कुलबीर, कमल, संदीप पीटीआई ने सभी खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top