जिला एमएसएमई केंद्र ने नारनौल के उद्योगपतियों से की बैठक

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में चर्चा की

नारनौल, 12 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) केंद्र, नारनौल में आज औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह बैठक जिला एमएसएमई केंद्र के उप निदेशक संदीप की अध्यक्षता में हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य उद्योगपतियों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं को समझना और उन्हें सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी देना था। इस दौरान, उप निदेशक संदीप ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति 2020 के तहत उपलब्ध अनुदानों, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत वित्तीय सहायता, और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने पद्मा योजना और मिनी क्लस्टर विकास योजना के लाभों पर भी प्रकाश डाला।
उद्यमियों ने उठाई महत्वपूर्ण समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन
बैठक में उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों ने जिले के लघु एवं मध्यम उद्योगों की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों पर अपने विचार रखे। उन्होंने बिजली आपूर्ति, सड़क ढांचे, पर्यावरण अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) की प्रक्रिया और श्रमिकों की उपलब्धता जैसी महत्वपूर्ण समस्याएं उठाईं। उप निदेशक संदीप ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं को संबंधित विभागों के संज्ञान में लाया जाएगा और इनके त्वरित समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने उद्यमियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी, जिससे वे न केवल अपने उत्पादन में वृद्धि कर सकें, बल्कि निर्यात के अवसर भी बढ़ा सकें। विशेष रूप से एमएसएमई पंजीकरण, सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर पंजीकरण और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बैठक का समापन औद्योगिक संघ के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने इस तरह के संवाद को उद्योगों के लिए बेहद आवश्यक बताया और कहा कि यह कदम जिला प्रशासन और उद्योग जगत के बीच समन्वय और सहयोग को मजबूत करेगा, जिससे जिले के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बैठक में राजकुमार चौधरी, डॉ. मनदीप लांबा, सुरेश चौधरी, कृष्ण अवतार और अन्य उद्योगपतियों के साथ-साथ एमएसएमई केंद्र के औद्योगिक विस्तार अधिकारी राहुल व अजय सिंह भी मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top