महेंद्रगढ़, 12 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में नशा मुक्त भारत – हरियाणा अभियान के तहत आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला उच्चत्तर शिक्षा अधिकारी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ.पूर्ण प्रभा ने विधिवत रूप से किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाना था। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए नशा मुक्ति पर केंद्रित प्रेरणादायक स्लोगन लिखे और आकर्षक व सार्थक चित्र बनाए, जिनमें समाज को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त करने का सशक्त संदेश निहित था।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे अपने गांवों एवं आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे और यह संदेश देंगे कि “नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है, जिसे जड़ से समाप्त करना हम सभी का कर्तव्य है।”
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.एससी. प्रथम वर्ष (मेडिकल) की छात्रा मुस्कान ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान सानिया के नाम रहा तथा तृतीय स्थान पायल को मिला। विजेता प्रतिभागियों को आगामी 15 अगस्त के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पूर्ण प्रभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर नशा मुक्त अभियान महाविद्यालय प्रभारी प्रो. जितेंद्र कुमार वशिष्ठ, उप-प्राचार्य प्रो. विजय यादव, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. अश्विनी, विजयपाल सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के उत्साह और संकल्प की सराहना करते हुए ऐसे प्रयासों को समाजहित में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
#newsharyana
