सोनीपत, 12 अगस्त (स्टेट हैड (परमजीत सिंह/ ब्यूरो)।
हरियाणा का सोनीपत जिला अपराधियों की पनाहगाह बनता जा रहा है, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रहा है। सोमवार तड़के नाइट पेट्रोलिंग के दौरान क्राइम ब्रांच सेक्टर-27 की टीम और बदमाशों के बीच नेशनल हाईवे 334B पर मुठभेड़ हुई। इसमें कुख्यात बदमाश चांद के पैर में गोली लगी, जबकि उसके तीन साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच सेक्टर-27 की टीम गश्त के दौरान हाईवे किनारे बैग लिए खड़े चार संदिग्ध युवकों पर पहुंची, जो लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चांद को पैर में गोली लगी, जबकि मनीष (गांव बिधल), निशांत (गांव बोहर, रोहतक) और सचिन (गांव पूंजिया, झज्जर) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
चांद पर हत्या, हत्या प्रयास समेत करीब 18 संगीन मामलों में आरोप था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। वह 2022 में जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद नशा तस्करी में सक्रिय था। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच अवैध देसी कट्टे और लगभग 450 ग्राम चरस भी बरामद की है।
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि टीम ने नाकेबंदी के दौरान इन अपराधियों को काबू किया। मुठभेड़ में घायल चांद का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है, जबकि अन्य तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
#newsharyana
