नशा मुक्त भारत अभियान की 5 साल की सफलता का जश्न

राष्ट्रव्यापी शपथ अभियान आज, नशे से दूर रहने की लेंगे शपथ

नारनौल, 12 अगस्त(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के पाँच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 13 अगस्त को एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा। इसमें नागरिक नशा न करने की शपथ लेंगे। यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अवसर पर सभी सामाजिक संगठन, संस्थाएं, और सरकारी विभाग अपने-अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह राष्ट्रव्यापी अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान, सरकारी विभाग और आम जनता एक साथ जन-सहभागिता के साथ शपथ लेंगे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने घर पर भी शपथ ले सकते हैं और शपथ पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सेवा विभाग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना शपथ पत्र डाउनलोड करें। डॉ. भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों में भारी उत्साह है और लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान के तहत स्कूल और कॉलेजों में सेमिनार, पेंटिंग प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top