15 अगस्त को उघोग मंत्री राव नरबीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
नारनौल, 12 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। ठीक 9:00 बजे उपायुक्त डॉ विवेक भारती ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद वे परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस बार 15 अगस्त को हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 10 टीमों का चयन किया गया है। इसके अलावा एक टीम राष्ट्रगान के लिए तैयार की गई है।
इस बार जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में 10 परेड की टुकड़िया शामिल होंगी। परेड कमांडर डीएसपी भारत भूषण की अगवाई में ये टुकड़िया लगातार आईटीआई मैदान में अपना अभ्यास कर रही है। इसके अलावा हजारों स्कूली बच्चे एक साथ डंबल व लेजियम शो का प्रदर्शन भी करेंगे।
वहीं सभी उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें संबंधित एसडीएम ध्वजारोहण करेंगे। सभी जगह पर कार्यक्रमों के लिए अंतिम रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
#newsharyana
